ई कॉमर्स || E-Commerce (pdf)

 इस लेख में बताये जाने वाले मुख्य बिंदु निम्न प्रकार से हैं:- 

1) परिचय || Introduction

2) पृष्ठभूमि|| Background

3) ई-कॉमर्स के प्रकार || Types of E- Commerce

4) ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के निर्माण के टूल || Tools of formation of e-commerce


1) परिचय || Introduction

1) ई-कॉमर्स की परिभाषा || Definition of e-commerce: ई-कॉमर्स इलेक्ट्रॉनिक चैनलों जैसे-इंटरनेट द्वारा की जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं की खरीद और बिक्री को दर्शाता है || E-Commerce or Electronic Commerce means buying and selling of goods, products, or services over the internet.


2) माध्यम || Medium :- कंप्यूटर, इंटरनेट नेटवर्क, वर्ल्डवाइड वेव और ई-मेल || computers, internet, worldwide wave & e-mail

3) उत्पाद || Products:-
-फिजिकल प्रोडक्ट (फर्नीचर, किचन आइटम, इंडस्ट्री मशीनरी आदि),
- डिजिटल गुड्स (ई-बुक्स, ई-मैगजीन्स, ई-पेपर, विडियो कोर्स, ग्राफिक्स, पेंटिग्स आदि) 
- सेवाएं (कंसल्टेंसी, टीचिंग, राइटिंग, हेल्थ एडवाइस, लिगल एडवाइस आदि)

4) मुख्य ई-कॉमर्स वेबसाइट || Major E-commerce Website :- अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, ईबे

5) महत्व || importance: भारतीय ई-कॉमर्स बाजार 2026 तक 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है

from US$ 38.5 billion in 2017 as reach of net is growing || भारतीय ई-कॉमर्स बाजार के 2026 तक 200 बिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है,

2) पृष्ठभूमि|| Background

1) 1969: ARPANET (एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क)

2) 1979:- माइकल एल्ड्रिच ने इलेक्ट्रॉनिक शॉपिंग का आविष्कार किया || Michael Aldrich demonstrates the first online shopping system

3) 1981: Thomson Holidays UK पहला B2B ऑनलाइन शॉपिंग सिस्टम शुरु हुआ || Thomson Holidays UK is the first business-to-business (B2B) online shopping system to be installed

4) 1984: Gateshead is first B2C online shopping system || गेट्सहेड, पहले बी 2 सी ऑनलाइन शॉपिंग सिस्टम

 5) 1990:- टिम बर्नर्स ली ने पहला वेब ब्राउजर का कोड लिस्खा || Tim Berners-Lee writes the first web browser,WorldWideWeb, using a NeXT computer.

 6) 1992 :- बुक स्टैक्स अनलिमिटेड ने किताबों का पहला मार्केटप्लैस शुरु किया || First Marketplace of Books

7) 1994: NetMarket से Ten Summoner's Tales पहली सुरक्षित खरीदारी बनी जिसे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदा गया || "Ten Summoner's Tales" by Sting becomes the first secure online purchase through NetMarket.

8) 1995:- eBay तथा Amazon

9) 1998:- PayPal को ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के रूप में शुरु किया गया

3) ई-कॉमर्स के प्रकार || Types of E- Commerce

ई कॉमर्स || E-Commerce


1) Business to Business (B2B)

1) परिभाषा || Definition:- Business between two or more companies || दो या दो से अधिक कंपनियों के मध्य व्यापार

2) उदाहरण || Example: Esteel.com, General Electric

2) Business to Consumer (B2C)

1) परिभाषा || Definition:- Business between companies and consumer || कंपनी तथा उपभोक्ता के मध्य व्यापार

2) ई-कॉमर्स का सबसे प्रचलित रुप || The most popular form of e-commerce

3) उदाहरण || Example: amazon.in, flipkart.com
 3)Consumer to Consumer (C2C)

1) परिभाषा || Definition:- Business among consumers || उपभोक्ताओं के मध्य होने वाला व्यापार

2) उदाहरण || Example: eBay, olx

4) Consumer to Business (C2B)

1) परिभाषा || Definition: एक ग्राहक अपना सामान अथवा सेवाएं सीधे एक बिजनेस को बेचता है || A customer sells his goods or services directly to a business

2) उदाहरण || Example: Yelp or TripAdvisor
5)Government to Business (G2B)

1) परिभाषा || Definition: सरकारे अथवा प्रशासनिक संस्थान अपनी सेवाएं व्यापारिक संस्थानों को इंटरनेट के द्वारा उपलब्ध करवाती है || Governments or administrative institutions provide their services to business institutions through internet.

2) उदाहरण || Example: E-Governance
6) Government to Citizen (G2C)

1) परिभाषा || Definition: सरकारी सेवाओं की ऑनलाइन माध्यम से लोगों तक पहुंच || Public access to government services through online

2) उदाहरण || Example: ई-मित्र सेवा, उमंग, फास्टैग आदि 


4) ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के निर्माण के टूल || Tools of formation of e-commerce

Online Storefronts :- To sell their own inventory of products exclusively to their target audience

Online Marketplaces:- multiple buyers and sellers of goods and services. For example, Amazone
Online Storefronts👇


1) Instamojo An Indian tool || भारतीय सॉल्युशन

2) Drupal Commerce

3) BigCommerce

4) WooCommerce एक वर्डप्रेस ब्लॉग को ऑनलाइन स्टोर में बदलना || Turming a WordPress blog into an online store

5) Shopify

6) Magento an open-source e-commerce platform written in PHP

7) Demandware

Online Marketplaces👇
1) ऑनलाइन मार्केटप्लेस अपने स्वयं के प्लेटफार्म का निर्माण करते हैं जहां पर बहुत सारे क्रेता और विक्रेता एक साथ आकर व्यापार करते हैं || Online marketplaces build their own platforms where lots of buyers and

sellers come together to trade 2) उदाहरण: अमेजॉन फ्लिपकार्ट ईबे इत्यादि ||

Examples: Amazon Flipkart eBay etc.

1) डिमांडवेयर (Demandware) :- यह एक क्लाउडआधारित ई-कॉमर्स सोल्युशन प्रोवाइडर है || It is a cloud based e-commerce
solution provider. 

2) ऑरेकल कॉमर्स (Oracle Commerce):- यह एक B2B तथा B2C ई-कॉमर्स सोल्यूशन प्रोवाइडर है || It is a B2B and B2C e-commerce solution provider.

3) शॉपिफाई (Shopify): आसानी से एक स्टोरफ्रंट बनाने हेतु शॉपिफाई सुविधा प्रदान करता है। इसके Drag-and-Drop Builder द्वारा टेम्पलेट्स, इंवेंट्री टूल्स, बाईबटन, पेमेंट शॉल्युशन आदि एक ही जगह उपलब्ध होते है || Provides Shopify convenience to easily create a storefront. Templates, inventory tools, bybuttons, payment solutions, etc. are all available in one

place through its Drag-and-Drop Builder.

4) वू कॉमर्स (Woo Commerce):- यह एक वर्डप्रेस ब्लॉग को ऑनलाइन स्टोर में बदलता है। यह एक ओपन सोर्स ई-कॉमर्स टूल है जो वर्डप्रेस साइट को एक ऑनलाइन स्टोर में बदलने के लिए आवश्यक फीचर्स उपलब्ध करवाता है || It turns a WordPress blog into an online store. It is an open source e-commerce tool that provides the features needed to convert a WordPress site into an online store.

5 ) बिंग कॉमर्स (Big Commerce):- यह प्लेटफॉर्म B2B है-कॉमर्स के लिए एक ब्लॉग, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सेलिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है || This platform also provides selling facility on a blog, social media platform for B2B e-

commerce.

6) ड्रोपल कॉमर्स (Drupal Commerce) :- Drupal Plat form के द्वारा अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते है।

इस लेख में बताएं गए सारे टॉपिक की संपूर्ण जानकारी यहां से प्राप्त करे।👇



Read Also: उत्तर भारत के विशाल मैदान


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post